सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ और हत्या के प्रयास के मामलों में वांछित शातिर अपराधी नाजिम उर्फ नजीम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। एसएसपी के निर्देश पर जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए गश्त और चेकिंग अभियान जारी है। गुरुवार शाम थाना मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित बदमाश मंडी समिति परिसर के पास एक खंडहरनुमा इमारत के आसपास छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नाजिम उर्फ नजीम को कूड़े के ढेर के पास से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नाजिम उर्फ नजीम, पुत्र अल्लादिया, निवासी पीर वाली गली, थाना मंडी, सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी हाल ही में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में शामिल था और तभी से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के समय उसके पास वही हथियार मिला, जिसका इस्तेमाल पूर्व की घटना में किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, नाजिम उर्फ नजीम आदतन अपराध में लिप्त है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखना, मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी और गैंग से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ से कई अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।