सहारनपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल:SSP ने 5 इंस्पेक्टर और 19 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया

Dec 31, 2025 - 16:00
 0
सहारनपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल:SSP ने 5 इंस्पेक्टर और 19 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया
सहारनपुर में एसएसपी आशीष तिवारी ने बुधवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। साल के अंतिम दिन 3 सीओ 5 इंस्पेक्टर और 19 सब इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं, और सभी संबंधित अधिकारियों को नवीन तैनाती स्थल पर पहुंचकर अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार को थाना सरसावा से हटाकर थाना गंगोह का प्रभारी इंस्पेक्टर बनाया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित को थाना गंगोह से स्थानांतरित कर गागलहेड़ी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार शर्मा को गागलहेड़ी से हटाकर सरसावा का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, इंस्पेक्टर सुनील नागर और इंस्पेक्टर सूबे सिंह के बीच थाना कोतवाली देहात और थाना मिर्जापुर की जिम्मेदारियों में अदला-बदली की गई है। कई दरोगा भी बदले गए बड़ी संख्या में सब इंस्पेक्टरों का भी स्थानांतरण किया गया है। सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार और संदीप कुमार को देवबंद क्षेत्र की चौकियों से पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा और शिवम चौधरी की तैनाती में भी बदलाव किया गया है। कई सब इंस्पेक्टरों को थाना नकुड़, जनकपुरी, नागल, तीतरो, चिलकाना, गागलहेड़ी और सरसावा में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। कुछ सब इंस्पेक्टरों को कचहरी सुरक्षा, साइबर क्राइम थाना और एएचटी थाने में भी तैनात किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात कई अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग देकर सक्रिय थाना क्षेत्रों में भेजा गया है, ताकि कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके। एसएसपी कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि ये तबादले प्रशासनिक सुचारूता बनाए रखने, कार्यक्षमता बढ़ाने और जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किए गए हैं। सभी संबंधित इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों को आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग में हुए इन तबादलों को आगामी दिनों में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0