सहारनपुर में 3 फुट चौड़ी पुलिया से गुजरते वक्त हादसा:बाइक सवार युवक नदी में गिरा, लोगों ने बचाई जान

Jun 18, 2025 - 18:00
 0
सहारनपुर में 3 फुट चौड़ी पुलिया से गुजरते वक्त हादसा:बाइक सवार युवक नदी में गिरा, लोगों ने बचाई जान
सहारनपुर में धोबी घाट स्थित पांव धोई नदी की पुलिया पर बुधवार को एक युवक बाइक समेत नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से युवक की जान बच गई। घटना उस समय हुई जब युवक मात्र 3 फुट चौड़ी पुलिया से गुजर रहा था। निर्माण कार्य के कारण मुख्य मार्ग बंद होने से लोग इसी संकरी और जर्जर पुलिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। युवक का संतुलन बिगड़ने से वह बाइक समेत नदी में जा गिरा। हादसे में युवक को मामूली चोटें आईं। हालांकि उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। युवक बाइक को निकलवाने के लिए अपने परिजनों को बुलाने चला गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पुलिया पैदल यात्रियों के लिए बनाई गई थी। लेकिन निर्माण कार्य के चलते सभी वाहन चालक, महिलाएं और बच्चे इसी रास्ते से गुजर रहे हैं। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। हादसे के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर इसी पुलिया से आवागमन कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0