सहारनपुर के कैराना सांसद इकरा हसन के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में रालोद कार्यकर्ता गंगोह में इकट्टा हुए और आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सलीम कुरैशी के नेतृत्व में इमरान, फुरकान मंसूरी, नफीस मलिक, दानिश कुरैशी, मेहताब चौधरी, इकराम चौधरी, नवाब राव और गय्यूर चौधरी समेत कई पदाधिकारी सीओ से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ युवक सांसद इकरा हसन के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि वीडियो में गाली-गलौज कर सांसद की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। यह न केवल महिला का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी सीधा हमला है। रालोद नेताओं ने मांग की कि शामिल युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि ऐसी कार्रवाई जरूरी है ताकि भविष्य में कोई भी महिला जनप्रतिनिधि या आम महिला इस तरह की अभद्रता का शिकार न बने। सीओ ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता देखते हुए आरोपियों पर उचित कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष शाहजमा खान ने कहा कि सांसद इकरा हसन के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला का अपमान स्वीकार नहीं किया जा सकता, चाहे वह किसी भी दल से जुड़ी हो। रालोद नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए इस तरह की सोच और भाषा पर सख्त रोक लगाना आवश्यक है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर इलाके में चर्चाओं का माहौल गर्म है।