साइकिल में हवा भरने के पैसों को लेकर विवाद:पंचर की दुकान पर मां-बेटे से मारपीट, एसपी से की शिकायत

Aug 26, 2025 - 15:00
 0
साइकिल में हवा भरने के पैसों को लेकर विवाद:पंचर की दुकान पर मां-बेटे से मारपीट, एसपी से की शिकायत
महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के गहरा गांव में पंचर की दुकान पर साइकिल में हवा भरने को लेकर विवाद हुआ। दुकानदार मनोज और उनकी मां के साथ मारपीट की गई। घटना का कारण यह था कि गांव निवासी रविंद्र सिंह का 13 वर्षीय पुत्र रोहन रोज मुफ्त में साइकिल में हवा भरवाने आता था। मनोज द्वारा पैसे मांगने पर रोहन गाली-गलौज करता था। एक बार फिर जब रोहन साइकिल में हवा भरने आया और मनोज ने पैसे मांगे तो विवाद हो गया। आरोप है कि इस विवाद के बाद रविंद्र सिंह लाठी-डंडे लेकर आया और मनोज पर हमला कर दिया। मनोज घर में छिप गया। जब उनकी मां सुंती बीच-बचाव करने आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस घटना में मां-बेटे दोनों घायल हुए। पीड़ित परिवार ने कबरई थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर सुंती अपने बेटे के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। कबरई थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0