सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस की सुनवाई टली:पिता नहीं पहुंचे मानसा कोर्ट, अब 25 जुलाई को होगी गवाही

Jul 4, 2025 - 19:00
 0
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस की सुनवाई टली:पिता नहीं पहुंचे मानसा कोर्ट, अब 25 जुलाई को होगी गवाही
मानसा की कोर्ट में आज सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में महत्वपूर्ण सुनवाई होनी थी। मृतक के पिता बलकौर सिंह को गवाही के लिए पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। इस कारण कोर्ट ने अगली सुनवाई 25 जुलाई 2025 को निर्धारित की है। एडवोकेट सतिंदरपाल सिंह मित्तल ने जानकारी दी कि आज सभी आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। इनमें लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया समेत अन्य आरोपी शामिल थे। मामले में अब तक मूसेवाला के दो दोस्तों की गवाही पूरी हो चुकी है। ये दोनों घटना के समय मौके पर मौजूद थे। उन्होंने शूटरों, गाड़ियों और हथियारों की पहचान की थी। अब बलकौर सिंह के अलावा सुखपाल सिंह और एक पुलिस अधिकारी की गवाही बाकी है। कोर्ट ने इन सभी को अगली तारीख पर उपस्थित होने का आदेश दिया है। 3 साल पहले हुई थी हत्या सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में हुई थी। वह अपनी थार जीप में दो दोस्तों के साथ जा रहे थे, जब उन पर हमलावरों ने गोलियां चलाईं। हमलावरों में 6 शूटर शामिल थे, जो लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे। इस हत्याकांड को गोल्डी बराड़ ने कनाडा से बैठकर प्लान किया था, जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भतीजा सचिन थापन भी शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0