मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी में बीते एक सप्ताह पहले कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। बिजनौर थाना क्षेत्र के गढी मोहल्ला निवासी अर्जुन अपने दोस्त संदीप के साथ बाइक से कालूखेड़ा गए थे। वापसी के समय सिसेंडी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गई। संदीप की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मृतक के भाई सूरज की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।