सीएम योगी की एडिटेड फोटो, 6 गिरफ्तार:लखीमपुर खीरी में ईसानगर, पलिया, सिंगाही से हुई कार्रवाई

Oct 2, 2025 - 09:00
 0
सीएम योगी की एडिटेड फोटो, 6 गिरफ्तार:लखीमपुर खीरी में ईसानगर, पलिया, सिंगाही से हुई कार्रवाई
लखीमपुर खीरी जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये मामले ईसानगर, पलियाकलां और सिंगाही थाना क्षेत्रों में दर्ज किए गए हैं। ईसानगर थाना क्षेत्र में अरबाज खान और फुरकान नामक दो युवकों ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री की एडिटेड तस्वीर पोस्ट की थी। आपत्ति जताए जाने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पलियाकलां में भी मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद तीनों का शांतिभंग में चालान किया गया है। इनमें एक नाबालिग और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं। इस कार्रवाई को लेकर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की बजाय शांतिभंग में चालान किए जाने पर चर्चाएं हो रही हैं। सिंगाही कस्बे में समीर खान नामक युवक को इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। समीर ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगाई थी, जिसका स्क्रीनशॉट 'टीम हिंदुत्व' नामक एक्स यूजर ने एक्स पर साझा कर दिया था। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी समीर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0