सीतापुर पीटीसी कैंपस में कर्मचारी ने की आत्महत्या:पेड़ से लटका मिला शव, परिवार से विवाद की आशंका

Jun 12, 2025 - 00:00
 0
सीतापुर पीटीसी कैंपस में कर्मचारी ने की आत्महत्या:पेड़ से लटका मिला शव, परिवार से विवाद की आशंका
सीतापुर के कोतवाली नगर क्षेत्र के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बुधवार शाम को सरकारी आवास के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और पीटीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। मृतक की पहचान पीटीसी में तैनात अस्तबल कर्मी सुनील कुमार (45) पुत्र राम प्रसाद के रूप में हुई है। शाम को सुनील कुमार ने पीटीसी परिसर में अपने सरकारी आवास के बाहर एक पेड़ से फांसी लगा ली। पड़ोसियों की नजर जब सुनील कुमार पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजन सुनील को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के सीओ और अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि घटना से पहले सुनील कुमार का अपने परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और वह शराब के नशे में था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को वजह माना जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0