सीतापुर में किसान की झोपड़ी में लगी आग:घरेलू सामान जलकर राख, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू

Jun 7, 2025 - 21:00
 0
सीतापुर में किसान की झोपड़ी में लगी आग:घरेलू सामान जलकर राख, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के रानीगंज मजरे अटौरा में शनिवार दोपहर एक हादसा हुआ। वंशराज के पुत्र लल्लन निषाद की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग की तीव्रता इतनी थी कि झोपड़ी में रखा सारा घरेलू सामान मिनटों में जलकर नष्ट हो गया। घटना के समय लल्लन निषाद अपने घर के पास काम कर रहे थे। धुआं और लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने मेहनत कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। ग्राम प्रधान मोहन लाल निषाद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी। लेखपाल नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। इस अग्निकांड में लल्लन निषाद को आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0