सीतापुर में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने शनिवार सुबह आदेश जारी करते हुए जनपद के सभी विद्यालयों का संचालन समय परिवर्तित कर दिया है। जारी निर्देशों के अनुसार अब जनपद सीतापुर में परिषदीय, मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बीएसए द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों को सुबह के समय विद्यालय आने-जाने में कठिनाई हो रही है। बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। विद्यालयों को यह भी निर्देशित किया गया है कि बदले हुए समय का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश की अवहेलना किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अभिभावकों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि सुबह के समय तापमान काफी कम रहने के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में विद्यालय समय में बदलाव राहत देने वाला कदम है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति के अनुसार आगे भी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। साथ ही विद्यालयों को बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों को यह भी निर्देशित किया गया है कि बदले हुए समय का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश की अवहेलना किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अभिभावकों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि सुबह के समय तापमान काफी कम रहने के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में विद्यालय समय में बदलाव राहत देने वाला कदम है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति के अनुसार आगे भी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। साथ ही विद्यालयों को बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।