सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या कर दी गई। गुरुवार से लापता युवती का शव रविवार को गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर एक गन्ने के खेत में अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। शव के पास खून के निशान मिले हैं, जिससे हत्या से पहले युवती के साथ रेप की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर युवती की चप्पलें और कपड़े बरामद हुए हैं। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां ने कहा- गांव के ही युवक पर लगाया आरोप
मृतका की मां ने गांव के ही युवक आशीष मौर्य पुत्र रमेश चंद्र, निवासी मजरा भटपुरवा, पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गुरुवार को आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया था। शनिवार को पुलिस को दी गई तहरीर में मां ने आशीष पर ही भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। युवती और आरोपी के बीच दो वर्षों से प्रेम संबंध था
जानकारी के अनुसार, मृतका और आरोपी के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। सीओ वेद प्रकाश ने बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलु की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने कहा- रेप के बाद हत्या
ग्रामीणों का कहना है कि युवती की हालत और घटनास्थल की स्थिति को देखकर यह स्पष्ट होता है कि उसके साथ बलात्कार के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने अभी तक इस आशंका की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी