सीतापुर में पेरेई नदी में डूबने से युवक की मौत:नहाते समय हुआ हादसा, जन्माष्टमी पर आया था बहन के घर

Aug 19, 2025 - 12:00
 0
सीतापुर में पेरेई नदी में डूबने से युवक की मौत:नहाते समय हुआ हादसा, जन्माष्टमी पर आया था बहन के घर
सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन एक दुखद घटना सामने आई। भेलावा खुर्द गांव में मंगलवार को बहन के घर आए 22 वर्षीय युवक की पेरेई नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कबीरपुर निवासी साकेत के रूप में हुई। वह श्रवण कुमार का पुत्र था। जन्माष्टमी के अवसर पर वह अपनी बहन के घर भेलावा खुर्द आया था। नदी के पुल के पास नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष श्यामू कनौजिया के नेतृत्व में गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने साकेत का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना साकेत के दोस्तों ने उसके परिजनों को दी थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0