सीतापुर में भूसी लदा ट्रक पलटा, चार की मौत:सड़क किनारे खड़े थे राहगीर, ट्रक की चपेट में आए

Jun 16, 2025 - 00:00
 0
सीतापुर में भूसी लदा ट्रक पलटा, चार की मौत:सड़क किनारे खड़े थे राहगीर, ट्रक की चपेट में आए
सीतापुर में रविवार देर शाम को एक बेकाबू ट्रक अचानक पलटने से चार मासूम राहगीरों की मौत हो गई। घटना रेउसा थाना क्षेत्र के मारुबेहड़ चौराहे के निकट चहलारी घाट के पास की है, जहां ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ), उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चारों राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान सुफियान (15) पुत्र राजू निवासी भगवानपुर थाना हरदी जनपद बहराइच, मुन्ना (16) पुत्र साबिर निवासी चहलारी थाना थानगांव, अल्ताफ (14) पुत्र इकबाल निवासी मिश्रन पुरवा थाना हरदी जनपद बहराइच और अल्फाज (15) पुत्र अफजल निवासी शिवपुरी थाना रेउसा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक राहगीर सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी भयावह थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ और एसडीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0