सीतापुर में मवेशी से टकराई बाइक:नेशनल हाइवे 30 पर हादसे में पिता-पुत्र की मौत, परिवार में शोक की लहर

Jul 19, 2025 - 09:00
 0
सीतापुर में मवेशी से टकराई बाइक:नेशनल हाइवे 30 पर हादसे में पिता-पुत्र की मौत, परिवार में शोक की लहर
सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगुरपुर के पास शुक्रवार देर रात नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में जा रही बाइक अचानक सड़क पर आए एक आवारा जानवर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान भारत प्रसाद और उनके पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम शंकरपुर थाना रामकोट के रूप में हुई है। दोनों किसी आवश्यक कार्य से बाहर निकले थे और नेशनल हाइवे 30 से होकर गुजर रहे थे। अचानक सामने आए जानवर से बचने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार के कारण जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सवार सड़क पर दूर जा गिरे। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस सेवा और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस से दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद हादसे से मृतकों के गांव शंकरपुर और परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की मानें तो हाईवे पर आवारा जानवरों की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और आवारा जानवरों की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0