सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत कादीपुर थाना पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राम आसरे मिश्रा पुत्र रामदौर मिश्रा, श्रीचन्द्र पुत्र पंचम और संगीता शुक्ला पत्नी अनिल कुमार शामिल हैं। तीनों आरोपी रानीपुर कायस्थ और गोपालपुर नमाजगढ़ के रहने वाले हैं। इन आरोपियों पर मुकदमा संख्या 0292/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। आरोपियों ने मुकदमा संख्या 237/25 में नामजद ऋषभ शुक्ला समेत पांच अन्य आरोपियों को संरक्षण दिया था। कोर्ट में पेश कर भेजा जाएगा जेल
प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक पंकज कुमार राय, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र प्रताप सिंह और महिला हेड कांस्टेबल ममता यादव की टीम ने यह कार्रवाई की। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।