सुल्तानपुर में घर से दवा लेने गई युवती घर लौटकर नहीं आई। परिवार वालों ने गांव के ही एक युवक पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर अपहरण का नामजद मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। युवती की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी 22 वर्षीय बेटी 21 अप्रैल को दोपहर 2 बजे दवा लेने के लिए घर से निकली थी। मां का आरोप है कि गांव का इंदल और एक अज्ञात व्यक्ति पहले से रास्ते में घात लगाए बैठे थे। दोनों उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। जब वह बेटी की तलाश में इंदल के घर गईं, तो वहां इंदल की मां शिवकुमारी, बहन सुदामा और भाई सचिन ने उन्हें गालियां दीं। परिवार के लोगों ने पीड़िता की मां को जान से मारने की धमकी भी दी। ऐसा उनका आरोप है। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।