सूफी गायक और भाजपा के पूर्व सांसद हंस राज हंस के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल, उनके बेटे और जाने-माने पंजाबी गायक नवराज हंस पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी अजीत कौर मेहंदी ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। नवराज हंस ने यह खुशखबरी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी। उन्होंने लिखा- मैं पापा बन गया। मेरी प्यारी बेटी, परिवार में तुम्हारा स्वागत है। इसके साथ ही नवराज ने अपनी पत्नी का भी इस अनमोल तोहफे के लिए शुक्रिया अदा किया। पोस्ट में उन्होंने अपनी नन्ही बेटी को गोद में लिए एक तस्वीर भी साझा की, जिस पर उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने बधाइयों की बौछार कर दी। कौन हैं नवराज हंस और अजीत मेहंदी नवराज हंस एक मशहूर पंजाबी गायक, अभिनेता और क्रिकेटर भी रह चुके हैं। वे दिग्गज गायक हंस राज हंस के बेटे हैं और अपनी सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं। नवराज कई पंजाबी फिल्मों और गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। नवराज हंस की शादी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर हस्ती अजीत कौर मेहंदी के साथ हुई है। अजीत कौर मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी की बेटी हैं और इस तरह नवराज हंस दलेर मेहंदी के दामाद हैं। इस रिश्ते के चलते दोनों परिवारों में बेटी के जन्म को लेकर खासा उत्साह है। बेटी के आने से हंस राज हंस परिवार में नई रौनक आ गई है।