सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2024:विराट कोहली सबसे बड़े ब्रांड बने, शाहरुख को पीछे छोड़ा

Sep 26, 2025 - 13:00
 0
सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2024:विराट कोहली सबसे बड़े ब्रांड बने, शाहरुख को पीछे छोड़ा
भारत के टॉप 25 सेलिब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू 2 अरब डॉलर (करीब 16,700 करोड़ रुपए) तक पहुंच गई है। यह पिछले साल के मुकाबले 8.6% ज्यादा है। क्रोल की ‘सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2024’ के मुताबिक, विराट कोहली 231.1 मिलियन डॉलर (करीब 2,050 करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू के साथ नंबर-1 पर हैं। उन्होंने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 1,416.81 करोड़ रुपए है। शाहरुख खान तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में 21% की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 1,209.31 करोड़ रुपए हो गई है। विराट कोहली टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके हैं विराट कोहली इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, उन्होंने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 से रिटायरमेंट ले लिया था। साउथ की फिल्मों का दबदबा : रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के एंटरटेनमेंट सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब दक्षिण भारतीय फिल्में 47.7% मार्केट शेयर के साथ हिंदी फिल्मों (39.5%) से आगे निकल गई हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की कमाई भी तेजी से बढ़ रही है और बड़ी फिल्मों की आधे से ज्यादा कमाई अब इन्हीं से हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्पोर्ट्स स्टार्स और एक्टर्स की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है। महिला सेलिब्रिटीज में आलिया भट्ट सबसे आगे महिला सेलिब्रिटीज में आलिया भट्ट सबसे आगे हैं। वह चौथे नंबर पर हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू 966.12 करोड़ रुपए है। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी टॉप-5 में वापसी की है। उनकी ब्रांड वैल्यू 931.26 करोड़ रुपए है, जो नए एंडोर्समेंट्स की वजह से बढ़ी है। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... 18 साल से पाकिस्तान को फाइनल नहीं हरा पाया भारत:अब तक 12 बार खिताबी मुकाबले में भिड़े, टीम इंडिया 4 बार ही जीती पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारत ने बुधवार को ही खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया था। दोनों टीमें अब 28 सितंबर को दुबई में पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। ग्रुप और सुपर-4 राउंड में दोनों बार टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0