सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ लॉन्च:गैलेक्सी F07 में HD+ LCD डिस्प्ले के साथ 5000mAh बैटरी, कीमत, ₹6999

Oct 2, 2025 - 17:00
 0
सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ लॉन्च:गैलेक्सी F07 में HD+ LCD डिस्प्ले के साथ 5000mAh बैटरी, कीमत, ₹6999
कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी F07 लॉन्च कर दिया है। फोन को 6 साल यानी 2031 तक के एंड्राइड अपडेट के साथ उतारा गया है। फोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और HD+ LCD डिस्प्ले से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी F07 को 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 7,699 रुपए रखी गई है। ई-कॉमर्स साइट्स पर फोन 6,999 रुपए में अवेलेबल है। फोन रेडमी A5, रियलमी C63 और इन्फिनिक्स स्मार्ट 10 जैसे बजट मोबाइल्स को टक्कर देगा। डिजाइन: 7.6mm पतले फोन का वजन 184 ग्राम सैमसंग गैलेक्सी F07 को सिंगल वाइब्रेंट ग्रीन कलर में उतारा गया है, जो काफी वाइब्रेंट और नेचुरल लुक देता है। ये 167.4mm लंबा, 77.4mm चौड़ा और सिर्फ 7.6mm पतला है। फोन का वजन 184 ग्राम है। जेब में रखने या हाथ में पकड़ने पर ये कंफर्टेबल फील देता है। कोर्नर्स गोल हैं और बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल ऊपर की तरफ दिया गया है। फ्रंट में बेजल्स बजट फोन के हिसाब से पतले हैं। फोन IP54 रेटिंग के साथ आया है। यानी धूल और बारिश में भीगने पर फोन सेफ रहेगा। सैमसंग गैलेक्सी F07: स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले: सैमसंग के इस बजट फोन में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 90Hz है। परफॉर्मेंस: फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी स्पीड 2.2GHz + 2.0GHz है। यह रोजमर्रा के काम, सोशल मीडिया और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए ठीक है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोन एंड्रॉएड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ 2031 तक OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी F07 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी कैमरा शामिल है। इसमें ऑटोफोकस और LED फ्लैश भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह फोन 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग और 120fps पर स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। बैटरी: फोन में पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है, जिसके लिए लंबे समय तक चलने का दावा किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0