सैमसंग गैलेक्सी S25 एज भारत में लॉन्च:शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपए; यह 5.8 मिमी पतला लेकिन बैटरी में कमजोर

May 13, 2025 - 19:00
 0
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज भारत में लॉन्च:शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपए; यह 5.8 मिमी पतला लेकिन बैटरी में कमजोर
सैमसंग ने आज यानी, मंगलवार 13 मई को भारत में गैलेक्सी S25 एज स्मार्टफोन लॉन्च किया। ये फोन अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 1,09,999 रुपए की शुरुआती कीमत वाला यह फोन टाइटेनियम सिल्वर, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम आइसब्लू कलर में आता है। सैमसंग ने स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने पर 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पर 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट दे रहा है। HDFC बैंक, SBI, एक्सिस बैंक सहित कुछ अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर नौ महीने तक की नो-कॉस्ट EMI अवेलेबल है। कीमत और वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी S25 एज: डिजाइन और बिल्ड सैमसंग गैलेक्सी S25 एज: कैमरा फोन में 200MP का प्राइमरी सेंसर है। सैमसंग का दावा है कि यह गैलेक्सी S25 की तुलना में कम रोशनी वाले वातावरण में 40% तक बेहतर ब्राइटनेस देता है। इसके साथ ही इसमें ऑटोफोकस और मैक्रो क्षमताओं वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है। फ्रंट में 12MP कैमरा है। सैमसंग गैलेक्सी S25 एज: प्रोसेसर ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से पावर्ड है और गैलेक्सी AI फीचर्स के फुल सूट के साथ आता है। इनमें नाउ ब्रीफ वाया नाउ बार, क्रॉस-ऐप इंटीग्रेशन के साथ गूगल का जेमिनी AI असिस्टेंट, ऑडियो इरेजर, ड्रॉइंग असिस्ट, नाइटोग्राफी शामिल हैं। इसमें प्रोस्केलर फीचर भी शामिल है, जो ऑन-स्क्रीन कंटेंट को एनहैंस और अपस्केल करने के लिए सैमसंग के मोबाइल डिजिटल नेचुरल इमेज इंजन (mDNIe) का उपयोग करता है। सैमसंग गैलेक्सी S25 एज: बैटरी फोन में 3900mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि 6.7 इंच 1440p AMOLED डिस्प्ले (120Hz) वाले फ्लैगशिप फोन के लिए 3,900 mAh कैपेसिटी काफी छोटी है। ये स्टैंडर्ड गैलेक्सी S25 में मिलने वाली 4,000 mAh बैटरी, गैलेक्सी S25+ में मिलने वाली 4,900 mAh और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की 5,000 mAh बैटरी कैपेसिटी से काफी कम है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0