सोनभद्र में अपहृत नाबालिग लड़की मिली:शादी का झांसा देकर ले गया बागेश्वर धाम, आरोपी गिरफ्तार

Aug 29, 2025 - 21:00
 0
सोनभद्र में अपहृत नाबालिग लड़की मिली:शादी का झांसा देकर ले गया बागेश्वर धाम, आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र में के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ग्राम किरहुलिया से 21 अगस्त को 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली थी। वहीं, परिजनों ने शिवा ग्राम कोरियांव गांव के ही 20 वर्षीय शिवा पाण्डेय नामक युवक पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया था। लेकिन 28 अगस्त को आरोपी लड़की के साथ खुद थाने पहुंच गया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर 21 अगस्त को अपने साथ मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम ले गया था। जहां वे दोनों साथ रहे। इसके बाद आपसी सहमति न बनने पर दोनों वापस थाने आ गए। फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की आयु और बयान के आधार पर मामले में धारा 87 बीएनएस की वृद्धि करते हुए आरोपी को गुरूवार की शाम 5:10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शुक्रवार की दोपहर बाद आरोपी को सोनभद्र न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0