सोनभद्र में आग ताप रहा व्यक्ति झुलसा:मैकेनिक ने आग में ज्वलनशील पदार्थ डाला, दूसरा बचा

Dec 19, 2025 - 19:00
 0
सोनभद्र में आग ताप रहा व्यक्ति झुलसा:मैकेनिक ने आग में ज्वलनशील पदार्थ डाला, दूसरा बचा
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में सदर कोतवाली के सामने शुक्रवार को एक मैकेनिक द्वारा आग में ज्वलनशील पदार्थ डालने से एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया। इस घटना में आग ताप रहे एक अन्य व्यक्ति के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ गिरने से वे बाल-बाल बचे। यह घटना सदर कोतवाली गेट के सामने ओवरब्रिज के नीचे एक चाय की दुकान पर हुई। कुछ लोग ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे थे, तभी एक गाड़ी मैकेनिक ने आग ताप रहे लोगो के कहने पर जलती आग में ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिससे आग की लपटें अचानक तेज हो गईं। आग की चपेट में आने से ओम प्रकाश शर्मा का एक पैर मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी। वही एक भाजपा नेता दया पाण्डेय के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ गिरा, लेकिन वे जलने से बच गए। आसपास मौजूद लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि घटना के समय वहां अधिक लोग मौजूद होते तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ओवरब्रिज के नीचे कुछ लोगों ने गुमटियां लगाकर गैरेज बना लिए हैं, जहां गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम होता है, जिससे रास्ता भी बाधित होता है। स्थानीय लोगों ने इस स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की। इस मामले पर सीओ रणधीर मिश्रा ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0