बीना - एनसीएल बीना कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर करीब 1:20 बजे एक दुखद घटना सामने आई। कॉलोनी के आवासीय परिसर से कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर चालक की हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान बरवानी गांव निवासी 40 वर्षीय रामलाल बियार के रूप में हुई। वह कॉलोनी परिसर से कचरा उठाकर गैस गोदाम की तरफ स्थित डैम के गड्ढे में डम्प करने गया था । इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। चालक की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। घायल चालक को तुरंत बीना के अटल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर विनय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार, शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं मिले। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर एनटीपीसी शक्तिनगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवार में तीन बच्चे और पत्नी हैं। पत्नी ने बताया कि वह बिना खाना खाए ड्यूटी पर आए थे। रामलाल बधिर थे और सुनकर ही काम करते थे।