बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टेलर और बाइक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार रात लगभग 10:25 बजे बीना बस स्टैंड पुलिस चौकी के समीप हुई। बाइक पर तीन सवार व्यक्ति बीना से शक्तिनगर की ओर जा रहे थे। बस स्टैंड पहुंचते ही उनकी टेलर से टक्कर हो गई और तीनों सड़क पर गिर गए। टक्कर के बाद टेलर चालक भागने लगा जिसकी चपेट में तीनों बाइक सवार आ गए। सूचना मिलते ही बीना पुलिस और 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए एनटीपीसी शक्तिनगर लाया गया। डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और दो अन्य की हालत गंभीर बताई। शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने पुलिस बल की मदद से टेलर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, घायल सुरेश (25 वर्ष) और अखिलेश (23 वर्ष) दोनों रामबचन के पुत्र हैं और प्रेम नगर वार्डफनगर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं। मृतक शिव कुमार (25 वर्ष) अनपरा का रहने वाला था। परिजनों के अनुसार, दोनों घायल सगे भाई हैं और बीना में रहकर जीविकोपार्जन का कार्य करते थे। परिजन दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर बैढ़न ले गए हैं जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखकर घटना की जांच शुरू कर दी है।