मथुरा में पुलिस ने सोने की ईंट के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पीतल की ईंट के दो टुकड़े, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और एक क्रेटा कार बरामद की गई है। आरोपी थलेश और मोहम्मद असगर ने खुद को राहुल शर्मा बताकर पीड़ित से संपर्क किया था। उन्होंने पीड़ित को बताया कि जेसीबी की खुदाई में सोने की ईंट मिली है। आरोपियों ने पीतल की ईंट को सोना बताकर 6 लाख रुपए में बेच दिया। जब वे दोबारा ठगी की कोशिश कर रहे थे, तब पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। थाना हाईवे पुलिस ने माल गोदाम रोड पर रेलवे स्टेशन मथुरा से 200 मीटर पहले दोनों को पकड़ा। थलेश (45) हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला है। मोहम्मद असगर (44) राजस्थान के डींग जिले का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।