सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) को डाटा सेंटर में तकनीकी खराबी के कारण दूसरे दिन भी आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को शाम 5.46 बजे से सर्विस डाउन हैं। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को लॉगिन, साइनअप, पोस्ट करने और देखने के अलावा प्रीमियम सर्विसेज सहित प्रमुख सुविधाओं का उपयोग करने में दिक्कत हो रही है। कंपनी की टीम समस्या को ठीक करने के लिए लगातार 24 घंटे काम कर रही है। शुक्रवार को भी X कुछ घंटों तक डाउन हुआ था। एक्स ने हाल ही में इंजीनियरिंग टीम को काफी कम कर दिया था, जिससे जरूरी सिस्टम्स को संभालने में दिक्कत आ रही है। अमेरिका में सबसे ज्यादा 25,000 शिकायतें की गईं
वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज का रियल टाइम स्टेटस बताने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, X शनिवार शाम 5.46 बजे से शाम से डाउन हो गया है। इस दौरान यूजर्स ने X डाउन होने की शिकायतें कीं। करीब 6.23 बजे सबसे ज्यादा 2258 शिकायतें दर्ज की गईं। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका में सुबह 8:39 से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डाउन होने शिकायतें मिल रही हैं। अब तक 25 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। CEO इलॉन मस्क और कंपनी की ओर से डाउन की वजह को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। 50% लोगों को एप में समस्याएं हो रही
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, दुनियाभर में X के कई यूजर्स को वेब और एप दोनों वर्जन पर एक्सेस करने और पोस्ट रिफ्रेश करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 50% लोगों को एप में समस्याएं हो रही हैं। वहीं 29% लोगों को लॉग-इन करने में समस्याएं आईं और लगभग 21% ने बताया है कि उन्हें वेब कनेक्शन में दिक्कत हो रही है। X के दो आउटेज इलॉन मस्क ने 2022 में खरीदा था X 27 अक्टूबर 2022 को इलॉन मस्क ने ट्विटर (अब X) खरीदा था। ये डील 44 बिलियन डॉलर में हुई थी। आज के हिसाब से ये रकम करीब 3.84 लाख करोड़ रुपए होती है। मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गड्डे और सीन एडगेट को निकाला था। 5 जून 2023 को लिंडा याकारिनो ने X के CEO के तौर पर जॉइन किया था। इससे पहले वो NBC यूनिवर्सल में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरमैन थीं।