लखनऊ में पर्यावरण माह-2025 के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर विद्यालय-हरियाली संवाद कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया। विद्यार्थियों ने स्कूल में कनेर, गुलमोहर, अपराजिता, गुलाब और मीठी नीम सहित 50 पौधे लगाए। इसके अतिरिक्त 50 और पौधे स्कूल की दूसरी ओर लगाने के लिए प्रधानाध्यापिका को सौंपे गए। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कार्यक्रम में प्लास्टिक के विकल्प के रूप में पेपर बैग बनाने की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। छात्रों ने अखबार से पेपर बैग बनाए और पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन लिखे। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।निःशुल्क स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को कॉपी, पेंसिल किट, कलर बॉक्स और स्टोरी बुक वितरित की गईं। कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।मारवाड़ी युवा मंच, श्रद्धा शाखा की अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, सचिव नीलू अग्रवाल, पूर्व अध्यक्षा जूली टेकरीवाल, सीमा अग्रवाल और बीना जैन के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।