स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा आजमगढ़:रंग बिरंगी झालरों की रोशनी और लाइटों से नहा उठा शहर

Aug 15, 2025 - 03:00
 0
स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा आजमगढ़:रंग बिरंगी झालरों की रोशनी और लाइटों से नहा उठा शहर
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देर रात आजमगढ़ जिला रंग बिरंगी लाइटों और झालरों की रोशनी से नहा उठा। आजमगढ़ जिले के हरिऔध कला केंद्र अग्रसेन चौराहा कलेक्ट्रेट चौराहा पुलिस लाइन पुलिस ऑफिस कोतवाली के साथ-साथ विकास भवन और प्रमुख चौराहा बाजरो में रंग बिरंगी झालरों और लाइट लगाई गई। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग देर रात पहुंचकर सेल्फी लेते नजर आए। इसके साथ सजावट के लिए रंग-बिरंगे गुब्बारे भी लगाए गए जो रोशनी में बहुत ही खूबसूरत दिख रहे थे। जिले में स्वतंत्रता दिवास और जन्माष्टमी को लेकर लगातार तैयारियां चल रहे थी। इसका निर्देश भी सभी थाना प्रभारियों और संबंधित अधिकारियों को दिया गया था। जिससे कि सभी लोग अच्छे से तैयारी कर लें। शहर में बज रहे हैं देश भक्ति गाने 14 अगस्त की शाम से ही पूरे शहर में देशभक्ति के गाने बज रहे हैं। इसके साथ ही जिले की जनता भी देशभक्त के इन गानों का आनंद लेते हुए भारत माता को आजाद करने वाले अपने वीर सही सपूतों को याद भी कर रही हैं जिनकी बदौलत देश को आजादी मिली। जिले में आजादी की जश्न महोत्सव को लेकर लोगों में जमकर उत्साह भी देखा गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0