सड़क हादसे में सेवानिवृत्त जेई की पत्नी की मौत:लालगंज में कारों की हुई थी टक्कर, 6 लोग घायल

May 17, 2025 - 18:00
 0
सड़क हादसे में सेवानिवृत्त जेई की पत्नी की मौत:लालगंज में कारों की हुई थी टक्कर, 6 लोग घायल
रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रायबरेली-उन्नाव हाईवे पर सैंबसी गांव के पास शनिवार को करीब 4:00 बजे दो कारों की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में शीला श्रीवास्तव की मौत हो गई। वह सेवानिवृत्त अवर अभियंता अमन लाल श्रीवास्तव की पत्नी थीं। दुर्घटना में दोनों कारों में सवार 6 लोग घायल हुए। घायलों में खीरों कस्बा के फैज, कासिम, खुशबू और शाहिद शामिल हैं। साथ ही अमनलाल श्रीवास्तव और कार चालक मोहम्मद सद्दाम भी घायल हुए। श्रीवास्तव दंपति अपने बेटे विकास से मिलकर गुजरात के भरूच से लौट रहे थे। सैंबसी गांव के पास सामने से आ रही कार से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां 6 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान शीला श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वही लालगंज सीएससी अस्पताल में तन डॉक्टर कुमार विमल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में सात लोगों को अस्पताल लाया गया था जिसमें से एक महिला की मृत्यु हो चुकी है 6 लोगों के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0