हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र में गृहस्थी का सामान लेकर आ रहे पिकअप में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा पिकअप आग की चपेट में आ गया। उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। यह सामान कोर्ट के एक लिपिक का था। जिनका मथुरा से हमीरपुर तबादला हुआ है। यह घटना कुरारा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के पास हुई। खरौंज गांव का रहने वाला लोडर चालक अखिलेश कुमार मथुरा से सौरभ बाजपेई का सामान लादकर हमीरपुर आ रहा था। तभी वाहन में लदे सामान में पीछे से आग लग गई, जिसने तेजी से पूरे लोडर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और कुरारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन लोडर में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, लोडर में मथुरा कोर्ट के लिपिक सौरभ बाजपेई का गृहस्थी का सामान लदा था। उनका तबादला मथुरा से हमीरपुर हुआ था और यह सामान उनके नए स्थान पर लाया जा रहा था।