हमीरपुर में जमीनी विवाद में किसान गंभीर घायल:खेत की बुवाई के दौरान लाठी-डंडे चले, हायर सेंटर रेफर

Nov 11, 2025 - 13:00
 0
हमीरपुर में जमीनी विवाद में किसान गंभीर घायल:खेत की बुवाई के दौरान लाठी-डंडे चले, हायर सेंटर रेफर
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान खेत की बुवाई कर रहा एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। यह घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव की है। यहां खेत की बुवाई करते समय भाइयों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें किसान रामप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रामप्रकाश को परिजन मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है। घायल की पत्नी जयबाई ने बताया कि उनके पति खेत पर बुवाई करवा रहे थे, तभी भगवानदीन, भतीजा महेश और महेश की पत्नी अनीता खेत पर पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जयबाई के अनुसार, रिश्तेदारों ने बैठकर खेती का बंटवारा कर लिया था, इसके बावजूद हमलावरों ने पहले भी एक बार हमला किया था। रामप्रकाश चार भाई हैं। इनमें भगवानदीन की शादी नहीं हुई है, जबकि उमाशंकर की मौत हो चुकी है और उनका बेटा महेश खेती का हिस्सेदार है। रविंद्र अपने हिस्से की खेती बेच चुका है। ऐसे में बची हुई 18 बीघा खेती को लेकर भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके परिणामस्वरूप आज यह मारपीट हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0