हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसेड़ा गांव निवासी एक भवन निर्माण कारीगर की महोबा में काम करते समय ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय जियालाल पुत्र छेदालाल अहिरवार के रूप में हुई है। राठ कोतवाली पुलिस ने बुधवार को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। जानकारी के अनुसार, जियालाल महोबा में भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे। कार्य के दौरान अचानक ऊंचाई से गिरने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जियालाल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि, झांसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि जियालाल भवन निर्माण का कारीगर होने के साथ-साथ अपनी एक एकड़ कृषि भूमि पर खेती भी करते थे। उनके परिवार में पत्नी माया, मां लीलावती, भाई निरपत सिंह और हरीशंकर, तथा पुत्र यश और पुत्री सृष्टि शामिल हैं। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।