हरदोई में नए साल की तैयारियां:होटल-रेस्टोरेंट सजे, बेकरी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़

Dec 31, 2025 - 22:00
 0
हरदोई में नए साल की तैयारियां:होटल-रेस्टोरेंट सजे, बेकरी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़
हरदोई शहर नए साल 2026 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। साल की आखिरी शाम को खास बनाने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों, होटलों और रेस्टोरेंट्स में व्यापक तैयारियां की गई हैं। सिनेमा रोड, लखनऊ रोड, सर्कुलर रोड और नुमाइश चौराहा क्षेत्र में विशेष रौनक देखी जा रही है। शहर के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट जैसे वैभव लान, दयाल रेस्टोरेंट, बाबा समी, अन्नपूर्णा स्वीट्स और मिर्चाराम स्वीट्स सहित कई भोजनालयों को आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजाया गया है। युवाओं और बच्चों में नए साल को लेकर उत्साह है। कई रेस्टोरेंट्स में युवाओं के लिए विशेष सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। कुछ चुनिंदा होटलों में डीजे नाइट और म्यूजिक प्रोग्राम की व्यवस्था भी की गई है। नए साल के जश्न को देखते हुए होटल-रेस्टोरेंट्स में पनीर टिक्का, मलाई चाप, स्पेशल तंदूरी आइटम और चाइनीज फूड की मांग बढ़ गई है। अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए कई स्थानों पर अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है। नए साल का जश्न केक के बिना अधूरा माना जाता है, जिसके चलते शहर की बेकरी और मिठाई दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। अन्नपूर्णा स्वीट्स सहित कई दुकानों पर स्पेशल केक की वैरायटी उपलब्ध है। सिनेमा रोड और रेलवेगंज की बेकरी शॉप्स पर सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। दुकानदारों के अनुसार, ब्लैक फॉरेस्ट, बटरस्कॉच और पाइनएप्पल केक की सबसे ज्यादा मांग है। भीड़भाड़ और जश्न को देखते हुए हरदोई पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। नुमाइश चौराहा, सोल्जर बोर्ड समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने लोगों से शांति और सौहार्द के साथ नए साल का स्वागत करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाने या कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0