हरदोई में पशु आहार फैक्ट्री पर छापा:60 बोरी यूरिया और 111 बोरी आहार सामग्री बरामद

Nov 2, 2025 - 18:00
 0
हरदोई में पशु आहार फैक्ट्री पर छापा:60 बोरी यूरिया और 111 बोरी आहार सामग्री बरामद
हरदोई जिले के सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र के फेज-2 में स्थित ईवा पशु आहार फैक्ट्री पर रविवार को प्रशासनिक टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जिला कृषि अधिकारी सतीश पाठक और तहसीलदार सण्डीला अमित यादव के नेतृत्व में पुलिस बल और राजस्व टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से 60 बोरी यूरिया खाद और 111 बोरी से अधिक पशु आहार सामग्री जब्त की गई। यह कार्रवाई लगभग तीन घंटे तक चली, जिससे फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम ने बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर स्थानीय कोतवाली कछौना भेज दिया। बताया गया कि फैक्ट्री परिसर में यूरिया खाद का अवैध भंडारण किया जा रहा था, जिसका उपयोग पशु आहार में मिलाने के लिए किया जा रहा था। जिला कृषि अधिकारी सतीश पाठक ने पुष्टि की कि बरामद यूरिया और अन्य सामग्री कछौना पुलिस को सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी हरदोई को भेजी जा रही है, ताकि दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से पशु आहार कारोबार से जुड़े अन्य संचालकों में भी चिंता का माहौल है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवैध भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0