हरदोई में पुलिस मुठभेड़, टप्पेबाज गिरफ्तार:10,900 रुपये, बाइक और अवैध तमंचा बरामद

Dec 26, 2025 - 10:00
 0
हरदोई में पुलिस मुठभेड़, टप्पेबाज गिरफ्तार:10,900 रुपये, बाइक और अवैध तमंचा बरामद
हरदोई में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 10,900 रुपये नकद, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, कारतूस और शिकायतकर्ता का आधार कार्ड बरामद किया गया है। यह कार्रवाई 25 दिसंबर को सांडी थाने में दर्ज एक शिकायत के आधार पर की गई। ग्राम कुंअरियापुर निवासी श्रवण कुमार ने बताया था कि 18 दिसंबर को मायरा हॉस्पिटल सांडी के बाहर चाय पीते समय मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें अपनी बाइक पर बैठा लिया। सांडी तिराहे पर उतारने के बाद जब उन्होंने अपनी जेब जांची, तो 20 हजार रुपये और आधार कार्ड गायब मिले। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम अनटवा के पास गंगा एक्सप्रेस-वे अंडरपास के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। गिरने के बाद अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कन्नौज के तिर्वा निवासी प्रदीप उर्फ दीपू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, प्रदीप उर्फ दीपू के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल अभियुक्त और घायल पुलिसकर्मी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश जारी है और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0