हरदोई के मल्लावां में राघौपुर मार्ग पर ग्राम नारायनमऊ के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो सवार तीन लोग घायल भी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहाबुद्दीनपुर निवासी 28 वर्षीय बलराम पुत्र सुरेश यादव शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक से मल्लावां आ रहे थे। मल्लावां-मेंहदीघाट मार्ग पर ग्राम नारायणमऊ के पास मल्लावां से कन्नौज जा रहे एक ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो भी पलट गया, जिससे बलराम की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार 30 वर्षीय मो. आकिब, उनका 10 वर्षीय पुत्र मो. वासिद और 50 वर्षीय सास परवीन घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक की एक बेटी है।