हरदोई में भीषण जाम, स्कूली वाहन घंटों फंसे:लखनऊ रोड पर नवीन गल्ला मंडी में आवक से यातायात बाधित

Oct 6, 2025 - 09:00
 0
हरदोई में भीषण जाम, स्कूली वाहन घंटों फंसे:लखनऊ रोड पर नवीन गल्ला मंडी में आवक से यातायात बाधित
हरदोई शहर में सोमवार सुबह भीषण जाम लग गया। लखनऊ रोड (NH-731) सहित कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। इस जाम में स्कूली वाहन, निजी गाड़ियां और ई-रिक्शा सहित आमजन घंटों तक फंसे रहे। यह स्थिति 6 अक्टूबर 2025 को बनी। जाम का मुख्य कारण लखनऊ रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में धान और मक्का की भारी आवक रही। मंडी परिसर और आसपास की सड़कों पर किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी लाइनें लग गईं, जिससे मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित हो गया। मंडी से निकलने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण लखनऊ चुंगी, रेलवेगंज, सिनेमा रोड, सर्कुलर रोड और हरदोई-लखनऊ हाईवे पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ। इससे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। सुबह स्कूल खुलने के समय जाम की स्थिति और बिगड़ गई। दर्जनों स्कूली बसें और ऑटो जाम में फंसे रहे, जिससे बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी देरी हुई। कई अभिभावक अपने बच्चों को पैदल ही स्कूल ले जाते दिखे। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन सोमवार को कृषि उपज की आवक अधिक होने के कारण स्थिति गंभीर हो गई। धूल, शोर और लंबे इंतजार ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारु करने के प्रयास किए। पुलिस ने किसानों से अपील की है कि वे मंडी में अनावश्यक रूप से वाहन खड़े न करें और निर्धारित प्रवेश बिंदुओं से ही आवक करें, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रह सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0