हरदोई के कछौना क्षेत्र के बैरागी खेड़ा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका शिवानी (28) ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मोबाइल रिपेयर का काम करता है पति घटना सोमवार की सुबह की है। शिवानी के पति रणवीर मोबाइल रिपेयर कराने बघौली के हुसैनपुर गांव गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने पत्नी को कमरे में पाइप से लटका हुआ पाया। पड़ोसियों की मदद से शव को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक शिवानी की मौत हो चुकी थी। मृतका के चाचा ने पुलिस को बुलाया मृतका के चाचा वीरेंद्र ने कोतवाली में सूचना दी। कोतवाल प्रेम सागर सिंह और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 10 साल पहले हुई थी शिवानी की शादी मृतका के पिता गजराज ने बताया कि 10 साल पहले शिवानी की शादी रणवीर से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने आपसी विवाद के कारण जान दी है। मृतका के तीन बच्चे हैं - दीपांशी (8 वर्ष), आकांक्षा (6 वर्ष) और एक 6 महीने की बेटी। पुलिस मामले की जांच में जुटी कोतवाल प्रेम सागर सिंह के अनुसार, मायके वालों ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।