हरदोई में शिवलिंग हटने की अफवाह:मंदिर के जीर्णोद्धार के कारण हटाया गया था शिवलिंग

Jan 1, 2026 - 16:00
 0
हरदोई में शिवलिंग हटने की अफवाह:मंदिर के जीर्णोद्धार के कारण हटाया गया था शिवलिंग
हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र के मोहल्ला छिपी टोला में स्थित एक पौराणिक शिव मंदिर में शिवलिंग के अपने स्थान से हटने की अफवाह फैलने के बाद बुधवार को हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उनमें आक्रोश देखा गया। हालांकि, पुलिस की तत्परता और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई और तनाव टल गया। बुधवार को जब मोहल्ला छिपी टोला के प्राचीन शिव मंदिर में स्थानीय लोगों ने शिवलिंग को उसके मूल स्थान (चबूतरे) से हटा हुआ देखा, तो उन्होंने अज्ञात तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की आशंका जताई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय निवासी मौके पर एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि किसी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुँचा। क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरियावां, अजीत चौहान ने स्वयं स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि शिवलिंग क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है, बल्कि वह केवल अपने चबूतरे से हटा हुआ था। सीओ अजीत चौहान ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि, "शिवलिंग के साथ किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की गई है। पुजारी द्वारा मंदिर के चबूतरे का जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिस कारण शिवलिंग को वहां से अस्थायी रूप से हटाया गया था।" पुलिस प्रशासन ने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और पुजारी के माध्यम से निर्माण कार्य की पुष्टि भी कर ली गई। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और सकारात्मक हस्तक्षेप के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत हुआ और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हो गई। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0