उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक ही बाइक पर सवार होकर चार लोग वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। टैंकर की टक्कर से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदार निवासी गुड्डू अपनी पत्नी रजनी, मामा दिलखुश और ग्राम अन्धैया थाना अरवल निवासी रिंकू के साथ कन्नौज जनपद के तिर्वा थाना क्षेत्र के ग्राम मक्कापुरवा जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रजनी, दिलखुश और रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।