हरदोई नगर पालिका की सफाई व्यवस्था में समय के तालमेल की कमी के कारण शहरवासियों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई टीम सुबह 9 से 10 बजे के बीच कूड़ा उठाने और सड़कों की सफाई का कार्य करती है। यह वही समय होता है जब अधिकांश लोग अपने कार्यालयों, दुकानों और अन्य कार्यों के लिए घरों से निकलते हैं। इस दौरान सफाई वाहनों की आवाजाही और सड़कों के किनारे अतिक्रमण के कारण अक्सर यातायात जाम की स्थिति बन जाती है। रविवार को शहर के मुख्य मार्ग पर ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जब सफाई कर्मी कूड़ा कलेक्शन सेंटर से कचरा उठा रहे थे। सफाई वाहनों के सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े होने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इस जाम में एक एम्बुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। लोगों ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन सफाई वाहनों को हटाने में काफी समय लगा।स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि सफाई का समय सुबह 6 से 8 बजे के बीच निर्धारित किया जाए, ताकि यातायात बाधित न हो। इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि समय परिवर्तन पर विचार किया जा रहा है।