फतेहपुर | बिंदापाथर पंचायत के हरनादह और चापुड़िया पंचायत के चापुड़िया आंगनबाड़ी केंद्र संख्या तीन धावा में बुधवार को सहायिका पद के लिए आमसभा हुई। यह चुनाव विभागीय निर्देशानुसार हुआ। चुनाव पर्यवेक्षिका रूपाली कुमारी की देखरेख में प्रक्रिया पूरी की गई। हरनादह केंद्र पर केवल एक आवेदन कविता कुमारी का आया। उन्हें निर्विरोध सहायिका चुना गया। चापुड़िया केंद्र संख्या तीन धावा में कोई आवेदन नहीं आया। इस कारण वहां चुनाव रद्द कर दिया गया। पर्यवेक्षिका रूपाली कुमारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के बाद वहां दोबारा चुनाव कराया जाएगा। आमसभा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। मौके पर सेविका प्रतिमा देवी, ग्राम प्रधान लखन महतो, उर्मिला देवी, बसंती देवी, गायत्री देवी, इंद्रजी महतो, अजीत महतो, रबिंद्र महतो सहित कई लोग मौजूद रहे।