हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया। संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव सैमला निवासी 24 वर्षीय गुड्डू यादव की गंगा में डूबने से मौत हो गई। गुड्डू यादव शनिवार की रात अपने 15 दोस्तों के साथ दिल्ली से हरिद्वार गए थे। रविवार सुबह लगभग 8 बजे वह अपने दोस्तों के साथ गंगा में स्नान कर रहे थे। इस दौरान गुड्डू समेत चार लोग गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तीन दोस्तों को बचा लिया, लेकिन गुड्डू को नहीं बचा पाए। मृतक के पिता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा पिछले दो साल से दिल्ली में एक कंपनी में काम कर रहा था। गोताखोरों ने शाम 5 बजे गुड्डू के शव को गंगा से बाहर निकाला। उत्तराखंड पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार के लोग हरिद्वार पहुंचे। गुड्डू अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सामने अब दो छोटे बच्चों की परवरिश की चुनौती है।