हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया किसान:शाहजहांपुर में आम तोड़ते समय करंट लगा, मौके पर ही मौत

Jul 5, 2025 - 15:00
 0
हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया किसान:शाहजहांपुर में आम तोड़ते समय करंट लगा, मौके पर ही मौत
शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। हवासपुर गांव के 38 वर्षीय किसान दिलबाग सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। दिलबाग अपने मकान के सामने लगे आम के पेड़ से फल तोड़ने गए थे। पेड़ के पास 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी, जो पेड़ को छू रही थी। पेड़ के आसपास जमा पानी की वजह से करंट पेड़ में उतर आया। दिलबाग के पेड़ को छूते ही वे करंट की चपेट में आ गए। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिलबाग अपनी पत्नी हरपिंदर जीत कौर और तीन साल के बेटे गुरमनदीप सिंह का पालन-पोषण खेती के जरिए करते थे। परिजनों ने पत्नी और बच्चे के भविष्य को देखते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0