हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दो बैलों की मौत, मुआवजे की मांग

Jul 31, 2025 - 06:00
 0
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दो बैलों की मौत, मुआवजे की मांग
भास्कर न्यूज | फतेहपुर बनुडीह पंचायत निवासी सुनील पांवरिया के एक जोड़ी बैल की मौत गिरे हुए हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई। इस दुखद घटना के बाद पीड़ित पशुपालक ने पशु चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपते हुए मुआवजे की मांग की है। सुनील पांवरिया ने बताया कि सुबह वे अपने खेत में हल जोतने के कार्य में बैलों की सहायता ले रहे थे। खेत का काम समाप्त होने के बाद उन्होंने बैलों को समीप के मैदान में चरने के लिए छोड़ दिया। उसी दौरान दोनों बैल वहां गिरे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पीड़ित का कहना है कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। तार काफी समय से झुका हुआ था और इसकी सूचना देने के बावजूद विभाग द्वारा कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने क्षतिपूर्ति की मांग की है। इस घटना को लेकर गांव में भी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर जर्जर और झुके हुए विद्युत तार दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि विद्युत विभाग तत्काल इन तारों की मरम्मत कराए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0