चिल्हिया थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में हुई भीषण चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्राम महादेवा निवासी नितेश श्रीनेत्र रिश्तेदारी में गए हुए थे और इस दौरान उनके घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपए के जेवरात के साथ-साथ बड़ी मात्रा में अनाज भी चोरी कर लिया। नितेश श्रीनेत्र अपने पूरे परिवार के साथ पांच दिन पहले रिश्तेदार के यहां गए थे। 14 अगस्त की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है और पीछे की दीवार में सेंध लगी है। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल अपने पड़ोसी को पुलिस को सूचित करने को कहा, जिसके बाद कुछ देर में 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। अगले दिन जब पीड़ित स्वयं महादेवा पहुंचे तो घर के भीतर का दृश्य देख वह सन्न रह गए। कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा था। जांच में पता चला कि चोरों ने दूसरे कमरे का ताला भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह ताला न टूटने के कारण वे अंदर प्रवेश नहीं कर पाए।पीड़ित परिवार के अनुसार, चोर लगभग चार लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और घर के बेसमेंट से करीब तीन कुंटल गेहूं उठा ले गए। चोरों ने बरामदे से ऊपर जाने वाले रास्ते पर पहले सेंध लगाई और फिर दरवाजा खोलकर ऊपर के हिस्से में प्रवेश किया। इसके बाद एक कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे कीमती आभूषण समेट लिए। नितेश श्रीनेत्र ने थाने में तहरीर देकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि गांव में नियमित रूप से पुलिस गश्त होती तो इस तरह की घटना नहीं होती। खास बात यह है कि उनका घर सीधे एनएच हाईवे के पास स्थित है, इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस संबंध में एडिशनल एसपी प्रशांत कुमार ने कहा कि “मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। मैं स्वयं चिल्हिया थानाध्यक्ष से बात कर रहा हूं और जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।