हाथरस के युवक की ट्रेन से कटकर मौत:दाऊद खां रेलवे स्टेशन के पास हादसा, परिवार में मचा कोहराम

Sep 10, 2025 - 18:00
 0
हाथरस के युवक की ट्रेन से कटकर मौत:दाऊद खां रेलवे स्टेशन के पास हादसा, परिवार में मचा कोहराम
अलीगढ़ के सासनी क्षेत्र में दिल्ली-टूंडला रेलमार्ग पर एक दुखद घटना सामने आई। गांव पतुआ नगला निवासी 25 वर्षीय विजय की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। विजय अलीगढ़ से लौटते समय दाऊद खां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आ गए। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विजय सासनी के अर्जुन कॉम्प्लेक्स में केक की दुकान चलाते थे। इसी से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। करीब 9 वर्ष पहले फिरोजाबाद की एक युवती से उनकी शादी हुई थी। विजय की तीन बेटियों थी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विजय के पिता सोनपाल और परिवार के अन्य सदस्य सदमे में हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0