हाथरस में कन्फेक्शनरी दुकान में लगी आग, VIDEO:शॉर्ट सर्किट से लाखों का नुकसान, दमकलों ने पाया काबू

Dec 22, 2025 - 13:00
 0
हाथरस में कन्फेक्शनरी दुकान में लगी आग, VIDEO:शॉर्ट सर्किट से लाखों का नुकसान, दमकलों ने पाया काबू
हाथरस के कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित किला गेट पर एक कन्फेक्शनरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। यह घटना आज सुबह लगभग 4 बजे हुई, जिसमें दुकान मालिक विष्णु को 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। दुकान से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने दुकानदार विष्णु को सूचना दी। इसके बाद फायर स्टेशन को भी घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।दमकलकर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। दुकान में रखे कई फ्रिज भी जले आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, जिसमें कई फ्रिज भी शामिल हैं। शुरुआती आकलन के अनुसार, इस अग्निकांड में 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यह घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के किला रोड स्थित कन्फेक्शनरी दुकान में हुई। दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाकर इसे और अधिक फैलने से रोका।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0