हाथरस में जीएसटी टीम का छापा:फूड फैक्ट्री पर हुई कार्रवाई, टीम ने खंगाले रिकॉर्ड

Oct 14, 2025 - 18:00
 0
हाथरस में जीएसटी टीम का छापा:फूड फैक्ट्री पर हुई कार्रवाई, टीम ने खंगाले रिकॉर्ड
हाथरस के औद्योगिक क्षेत्र में आज मंगलवार को एक फूड प्रोडक्शन फैक्ट्री पर आगरा से आई जीएसटी टीम ने छापा मारा। टीम ने फैक्ट्री के दस्तावेजों और उत्पादों की जानकारी जुटाई। यह कार्रवाई कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्रीजी फूड प्रोडक्शन फैक्ट्री में की गई। भारत सरकार लिखी कई गाड़ियां औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री पर पहुंचीं। जीएसटी टीम ने फैक्ट्री में मौजूद लोगों से पूछताछ की और दस्तावेजों की गहनता से जांच की। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में आने-जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई। टीम की छापेमार करवाई जारी थी। जीएसटी अधिकारियों की इस अचानक छापेमारी से अन्य फैक्ट्री संचालकों में भी हलचल मच गई। जीएसटी की टीम में यहां लगातार छापेमारी कर रही है और उससे उद्यमियों का व्यापारियों में खलबली मची हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0